21 May 2025

बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों ने पुरानी पेंशन के लिए सौंपा ज्ञापन


मुरादाबद। बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलवाने के लिए एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त को ज्ञापन सौंपा।



शिक्षकों ने कहा कि बीटीसी 2004 प्रशिक्षण प्राप्त नियुक्त सभी शिक्षक पुरानी पेंशन योजना के लिए योग्य हैं। शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन योजना का विकल्प अपने-अपने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जनपद मुरादाबाद को समयानुसार प्रस्तुत कर दिए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी


कार्यालय द्वारा प्राप्त विकल्पों के आधार पर शिक्षकों की सूची तैयार करके सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को 19 फरवरी 2025 को प्रेषित की जा चुकी है।


सचिव कार्यालय से पुरानी पेंशन योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 बीत जाने के बाद भी अभी तक बीटीसी 2004 प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों की लाभार्थियों की सूची निर्गत नहीं की गई है। उन्होंने लाभार्थियों की सूची जारी करवाने की मांग की। इस दौरान मोहम्मद इकमान अली, पंकज गुप्ता, दीपक रुहेला, ओमपाल सिंह, सईद उल हसन, अंशु रानी आदि मौजूद रहीं।