21 May 2025

648 से अधिक शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

 

बोर्ड परीक्षा की कापी मूल्यांकन के लिए लगी थी ड्यूटी, गैर हाजिर शिक्षकों के संबंध में परिषद ने मांगी रिपोर्ट 

-इसके बाद शासन की ओर से की जा सकती है कार्रवाई 

सिद्धार्थनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षा की कॉपी के मूल्यांकन में गायब शिक्षकों का परिषद ने डाटा मांग है। विभाग की ओर से इनकी रिपोर्ट तैयार करके भेजी जा रही है। इसके बाद कार्रवाई तय होगी। माना जा रहा है कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में असहयोग मनाते हुए कार्रवाई के लिए सूची मांगी गई है। रिपोर्ट मांगे जाने के बाद विभाग में हलचल है। क्योंकि, दायरे में 648 शिक्षक आ रहे हैं। 


माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 19 मार्च से दो अप्रैल तक हुई। इसके लिए जिले में शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़, तिलक इंटर कॉलेज बांसी, रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था। इन केंद्रों पर कॉपियों की जांच के दौरान लगाए गए परीक्षक के रूप में अधिकांश शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। 



इस प्रकरण को माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने गंभीरता से लिया है। बोर्ड की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे गए पत्र में मूल्यांकन केंद्रवार अनुपस्थित परीक्षकों यथा शिक्षकों के बारे में नाम, कॉलेज समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी मांगी। पत्र के अनुपालन में डीआईओएस की ओर से केंद्राध्यक्षों को सूची भेजने के लिए निर्देशित किया था। सभी केंद्रों की ओर से भेजे गए सूची में शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ में 264, तिलक इंटर कॉलेज बांसी 216, रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी में 168 परीक्षकों की अनुपस्थित भेजी गई है। 

जानकार बताते हैं कि बोर्ड की सूची तलब किए जाने के बाद से अनुपस्थित परीक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने बताया कि बोर्ड की ओर से मांगी गई, अनुपस्थित परीक्षकों की सूची ऑनलाइन भेज दी गई है।