21 May 2025

परिषदीय में समर कैंप का शिक्षक संघ का विरोध

 



कानपुर। शिक्षक संघ ने परिषदीय विद्यालयों में बुधवार से शुरू होने वाले तीन सप्ताह के ग्रीष्मकालीन शिविर का विरोध शुरू कर दिया है। इन शिविरों की जिम्मेदारी शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को दी गई है। इनके पक्ष में खड़े हुए शिक्षक संघ ने इसे निरस्त करने या तिथियां बदलने की मांग की है। परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में बुधवार से अवकाश भी घोषित हो गया है। स्कूल महानिदेशक को भेजे गए पत्र में अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह और महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि शहर में लू-धूप का प्रकोप है।