पडरोना। प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर में कार्यरत सहायक अध्यापिका एकता सिंह को गंभीर अनियमितताओं के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें प्राथमिक विद्यालय मुजठीहा से संबद्ध कर दिया गया है। यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज की जांच रिपोर्ट और विद्यालय के प्रधानाध्यापक की शिकायत के आधार पर की गई है।
बीईओ कप्तानगंज ने नौ जुलाई को सुबह 8:10 बजे विद्यालय का निरीक्षण किया गया था। उनके निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक एकता सिंह और एश्वर्या सिंह विद्यालय में अनुपस्थित पाई गईं। पूछताछ में सामने आया कि एक दिन पूर्व यानी आठ जुलाई को भी एश्वर्या सिंह विद्यालय नहीं आई थीं, लेकिन उनकी ओर से उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर दर्ज था। निरीक्षण में स्पष्ट रूप से यह तथ्य सामने आया कि अनुपस्थित रहते हुए एश्वर्या सिंह का हस्ताक्षर एकता सिंह ने किया था।
यह कृत्य अभिलेखीय कूटरचना की श्रेणी में आता है। निरीक्षण के बाद जब एकता सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तो उन्होंने पुनः जबरन उपस्थिति पंजिका में अपना हस्ताक्षर अंकित कर दिया। इतना ही नहीं विद्यालय परिसर में बच्चों और रसोइयों के समक्ष
प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर का मामला, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
उन्होंने निरीक्षण अधिकारी को जान से मारने व स्वयं मरने की धमकी दी। इससे विद्यालय का शिक्षण कार्य बाधित हुआ और वातावरण दूषित हुआ।
इन गंभीर आरोपों में लगातार दो दिन अनुपस्थित रहना, अभिलेखों में कूटरचना करना, विद्यालय में अनुशासनहीनता और शिक्षण वातावरण को दूषित करने को उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली व शिक्षक सेवा नियमावली का उल्लंघन मानते हुए बीएसए ने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही माना है। इसको गंभीरता से लेते हुए एकता सिंह को निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय मुजठीहा से संबंद्ध कर दिया है।
वहीं पूरे प्रकरण की जांच के लिए बीएसए ने मोतीचक बीईओ मुकेश नारायण मिश्र और सुकरौली बीईओ जया राय को जांच अधिकारी नामित किया है। इस संबंध में बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्या ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर में तैनात सहायक अध्यापिका एकता सिंह पर दूसरे शिक्षक का उपस्थिति पंजीका पर हस्ताक्षर करने और बीईओ से अभद्रता करने की बात सामने आई थी।