*अन्तःजनपदीय समायोजन स्पेशल*
*ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय ध्यान देने योग्य मुख्य बातें....*
१- *रजिस्ट्रेशन के समय अपने एक अभिन्न और जानकार साथी को अवश्य साथ रखें।*
२- *स्कूल का विकल्प वही भरें ,जहां आप जाना चाहते हों।*
३- *कम से कम 1 विकल्प भरना अनिवार्य है, अधिकतम आप 25 विकल्प भर सकते हैं।*
४- *सबसे मुख्य बात-जिस दिन रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट खुले ,उस दिन आप अपने इच्छित ब्लॉक के स्कूल अपनी सुविधा के हिसाब से चुन लें,उनकी एक लिस्ट बना लें।*
`लिस्ट बनाने के बाद अगले दिन भौतिक रूप से उन स्कूलों का जाकर उनकी वास्तविक स्थिति अवश्य देख लें ,जिससे बाद में आपको अपने विकल्प भरने पर अफसोस न हो।`
५- *यदि आप इंचार्ज/हेड हैं और समायोजन में सहायक अध्यापक बनना चाह रहे हैं ,तो ध्यान रखें ,जिस स्कूल में आपको जाना है ,वहां के सभी शिक्षकों की मॉनव सम्पदा पोर्टल से P2 शीट निकाल लें। इससे अंदाजा मिल जाएगा कि उस स्कूल में जाने पर आपकी क्या स्थिति होगी।*
बहुत सोच-समझकर और छात्रसंख्या को देखते हुए स्कूलों का चयन अपने मित्र के साथ करें।
👉 *रजिस्ट्रेशन लिंक*-https://intradistricttransfer..upsdc.gov.in/
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 जुलाई से ....
आपका साथी