फर्रुखाबाद, परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के उपस्थिति पर सवाल उठते रहे हैं। एक माह में ही प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन निरक्षण में शिक्षकों की हकीकत सामने आ गई। किए गए ऑनलाइन निरीक्षण में दो प्रधानाध्यापक सहित 24 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। शिक्षकों का अनुपस्थिति दिवस का एक दिन का वेतन रोका गया है। जिले और ब्लाक अधिकारियों के द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण किया गया। 16 जून से 16 जुलाई तक किए गए ऑनलाइन निरीक्षण में दो प्रधानाध्यापक और 22 सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा 35 शिक्षामित्र और 10 अनुदेशक एक कर्मचारी भी अनुपस्थित रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी ने निरीक्षण दिवस का वेतन अवरुद्ध करते हुए खंड शिक्षाधिकारियों को आदेश दिए है कि अनुपस्थित शिक्षकों का अंकन सेवा पुस्तिका में करते हुए कार्यालय में सूचित करें।