25 July 2025

आठवें वेतन आयोग के लिए बनाएंगे मानव शृंखला


प्रयागराज, । आठवें वेतन आयोग की अधिसूचना, संदर्भ शर्तें अब तक जारी नहीं होने और वित्त अधिनियम 2025 के जरिए पेंशन नियमों में बदलाव किए जाने के विरोध में विभिन्न संगठनों से जुड़े पेंशनर शुक्रवार दोपहर 12:30 से दो बजे के बीच एजी ऑफिस गेट से गवर्नमेंट प्रेस तक मानव शृंखला बनाएंगे। संगठनों ने जिले के सभी पेंशनरों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में शामिल हों।


ये भी पढ़ें - एलटी ग्रेड में विज्ञान विषय के सर्वाधिक 1337 पद, कुल 7466 पदों के लिए विज्ञापन जारी

ये भी पढ़ें - शिक्षकों के ऑफलाइन तबादले की फाइलें निपटाएं

कोषागार में गुरुवार को पूर्व मंडलायुक्त आरएस वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले के लगभग सभी पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष आरपी पांडे और एजी ब्रदरहुड के महामंत्री रहे ऋषीश्वर उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन अभी तक स्वीकार नहीं की है। साथ ही डेढ़ वर्ष के फ्रीज किए डीए को भी अभी तक अवमुक्त नहीं किया है।


आल इंडिया ऑडिट पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री सुभाष पांडे ने एजी ऑफिस, शिक्षा निदेशालय, गवर्नमेंट प्रेस, बोर्ड ऑफ रेवेन्यू, पोस्ट ऑफिस, यूपी बोर्ड व अन्य सभी कार्यालयों के कार्यरत कर्मचारियों से भी अपील की है कि वे भी लंच टाइम में बाहर आकर मानव शृंखला में जुड़कर योगदान प्रदान करें। बैठक में पीके मिश्रा, संत लाल सोनकर, योगेंद्र पांडेय, डॉ. सुधा प्रकाश, किरण बाला पांडे, राजेश यादव, भगवती प्रसाद, वेद प्रकाश, नागेंद्र त्रिपाठी, अरविंद जयसवाल, आरबी शुक्ला, राजाराम प्रसाद, योगेंद्र श्रीवास्तव, राम बोध शुक्ला आदि उपस्थित रहे।