● प्रदेश के प्रथम छह स्थान में लखनऊ के चार जिले
● लखनऊ मण्डल से कुल रिकॉर्ड 28325 नामांकन
लखनऊ, । इंस्पायर अवार्ड योजना में लखनऊ ने सर्वाधिक 6260 नामांकन किये हैं। लखनऊ मण्डल से रिकॉर्ड 28325 नामांकन हुए हैं। प्रदेश भर में शुरू के छह स्थान में लखनऊ मण्डल के चार जिले शामिल हैं। इसमें कक्षा छह से 12 वीं तक के सभी बोर्ड के विद्यार्थी नामांकन कर सकते हैं।
मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि केन्द्र की महत्वाकांक्षी योजना इंस्पायर अवार्ड मॉनक के नामांकन 15 जून से शुरू हुए थे। अभी नामांकन के दो दिन बचे हैं। इंस्पायर मॉनक पोर्टल पर नामांकन करने में आने वाली किसी भी तरह की समस्या के लिए उनसे 9415012946 पर सम्पर्क कर सकते हैं। जेडी डॉ. प्रदीप कुमार ने सभी जिलों के डीआईओएस से 15 सितम्बर तक अधिक से अधिक पंजीकरण के निर्देश दिये हैं।

