14 September 2025

आठवीं की छात्रा से गैंगरेप, दो गिरफ्तार


हरदोई, । शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराये पर रह रहे दो युवकों ने पड़ोस में रहने वाली आठवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप किया। उसे धमकाया भी कि हमारे पास तमंचे हैं, किसी को बताया तो पूरे परिवार को मार डालेंगे। पीड़िता के पिता ने 13 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।



पिता ने बताया कि उसकी 12 वर्षीय बेटी शहर के एक इंटर कॉलेज में कक्षा आठ में पढ़ती है। पड़ोस में रुस्तम यादव और प्रियांशु किराये पर रहते हैं। उसकी बेटी जब स्कूल जाती थी तो पैसे, चॉकलेट व अन्य लालच देकर फुसलाते थे। 30 अगस्त को बेटी को दोनों युवक बहाने से अटल चौक से सुभाषनगर स्थित एक मकान में ले गए। वहां दोनों ने उसके दुष्कर्म किया। इसके बाद धमकी देकर भगा दिया। यह भी कहा कि दोबारा बुलाने पर नहीं आई तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार डालेंगे। इसके बाद से बच्ची डरी-सहमी रहने लगी। पुत्री के स्वभाव में बदलाव देख उसने बेटी से पूछताछ की। तब उसने पूरी घटना की जानकारी दी। कोतवाल संजय त्यागी का कहना है कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।