14 September 2025

शिक्षिका पर लगाया अभद्रता का आरोप

लखनऊ। एलयू के समाज कार्य विभाग की शोधार्थी ने गोल्डन जुबली छात्रावास की प्रोवोस्ट पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत शोधार्थी ने कुलपति से की है। शोधार्थी शिवांगी त्रिवेदी ने प्रोवोस्ट प्रोफेसर अलका कुमारी पर आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया।



छात्राओं को डांटा था: गोल्डन जुबली छात्रावास की प्रोवोस्ट अलका कुमारी ने कहा कि छात्रावास की सभी छात्राओं को डांटा था जिसे छात्रा ने व्यक्तिगत रूप में लिया है। छात्रा को मेरे व्यवहार से पीड़ा हुई, उसे बुलाकर समझाया गया, अब वह संतुष्ट है।