14 September 2025

छठवीं, आठवीं के छात्रों के बैग से मिले चाकू-पंच

सहारनपुर। शहर के एक निजी स्कूल में शनिवार को उस समय खलबली मच गई, जब कक्षा छह और कक्षा आठवीं के छात्रों के बैग से चाकू और पंच बरामद हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों छात्रों के बैग से बरामद सामान कब्जे में ले लिया। स्कूल प्रशासन ने दोनों छात्रों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया। पुलिस ने चाकू और पंच को कब्जे में लेकर छात्रों का चेतावनी देकर छोड़ दिया।



बताया जा रहा है कि शनिवार को प्रार्थना सभा के बाद जब छात्र कक्षाओं में पहुंचे तो शिक्षकों ने कक्षा छह और आठ के छात्रों की कॉपियां जांचीं। इस दौरान कई छात्रों के पास कॉपी नहीं मिली। जांच के दौरान कक्षा छह के छात्र के बैग से पंच और आठवीं कक्षा के छात्र के बैग से चार चाकू बरामद हुए। अचानक बैग में हथियार देखकर शिक्षक हैरान रह गए।


प्रबंधन ने तुरंत दोनों छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर मामले की जानकारी दी और पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने पंच और चाकू जब्त कर छात्रों को कड़ी चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि दोनों छात्रों को फिलहाल 15 दिनों के लिए स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है। उधर, सीओ द्वितीय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच करायी जा रही है।