14 September 2025

काले कानून के विरोध में शिक्षकों नें भरी हुंकार

 

*काले कानून के विरोध में शिक्षकों नें भरी हुंकार: प्रदीप तिवारी*


.

#निर्णय: टीईटी की अनिवार्यता को बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा

.

*#हरदोई:* राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री प्रदीप तिवारी ने हरदोई एक होटल में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा की 02 सितंबर को समस्त शिक्षकों जिनकी नियुक्ति 2010 अथवा उसके बाद में हुई है, सभी के लिए टीईटी की अनिवार्यता को बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम देश भर में 15 सितंबर को प्रत्येक जनपद स्तर पर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपेंगे। 


समीक्षा बैठक में मंडल अध्यक्ष महेश मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में एक साथ प्रधानमन्त्री से अनुरोध करेंगे कि सरकार द्वारा शिक्षकों को इस समस्या से अतिशीघ्र मुक्त कराया जाए।

जनपद हरदोई के जिला संयोजक सचिन मिश्रा ने समस्त उपस्थित साथियों से यह अपील की की सभी साथी 15 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक साथियों को प्रतिभाग कराएंगे और संगठन के माध्यम से एक आम शिक्षक की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे। सभा का संचालन प्रदीप त्रिवेदी और सत्येंद्र श्रीवास्तव ने किया।


इस अवसर पर अनिल दीक्षित, विद्यानिधि मिश्र, अवनीश तिवारी, अमित शुक्ला, श्वेता शुक्ला, मंजू वर्मा, दिव्यांशी मिश्रा, अनीता मिश्रा, प्रदीप गुप्ता निराला, सौरभ सिंह, विनीत श्रीवास्तव, श्याम जी गुप्ता, अरुण बाजपेई, अंशुल मिश्रा, राजीव वर्मा, खुशबू श्रीवास्तव, नेहा गुप्ता, आशुतोष द्विवेदी, कमल किशोर, अमित शर्मा, आशीष अग्निहोत्री, मुकेश शुक्ला, दिव्यांशु मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, आलोक द्विवेदी, शैलेन्द्र शर्मा, विजय तोमर, देवेश मिश्रा, पीयूष त्रिवेदी, अवध किशोर, विनीत अग्निहोत्री, अरुण दीक्षित, आदर्श राजपूत, रजत भारद्वाज, तपन अवस्थी, अभिषेक टण्डन, सत्येंद्र शुक्ला, आदर्श अवस्थी, सहित सैकड़ों शिक्षक साथी उपस्थित रहे।