14 September 2025

ऑफलाइन तबादले को मोर्चा का गठन







प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 1540 शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के ऑफलाइन स्थानांतरण का मामला ठंडे बस्ते में डालने से शिक्षकों में रोष है।




 मानसिक तनाव से शिक्षकों ने अपनी आवाज को मजबूती से उठाने और सभी शिक्षकों को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया है। संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व में एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी से आवास पर मुलाकात की और पत्रक सौंपा। मोर्चा के अध्यक्ष शुभेन्द्र शरण त्रिपाठी ने कहा कि सभी शिक्षक संगठनों से चर्चा के बाद जल्द ही स्थानांतरण मुद्दे को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।