14 September 2025

छात्रों की आंखों में डाला फेवीक्विक

फुलबानी। ओडिशा के कंधमाल जिले में एक चौंकाने वाला मामले सामने आया है। कुछ छात्रों ने आठ छात्रों की आंखों में तेजी से चिपकने वाला पदार्थ डाल दिया। आंखों में जलन होने के बाद छात्र इधर-उधर भागने लगे।



यह घटना शुक्रवार रात में उस वक्त हुई जब छात्र सलागुड़ा सेवा आश्रम के छात्रावास में सो रहे थे। वहीं इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना के बाद सभी पीड़ित छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआत में सभी छात्रों को गोछपाड़ा प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया था। फिर जब उनकी हालत बिगड़ने लगी, तो उन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल फुलबानी में रेफर कर दिया गया। सात छात्र गंभीर हालत में हैं, जबकि एक छात्र की हालत में कुछ सुधार है।