सीतापुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को मछरेहटा विकासखंड के विद्यालयों का औचक निरीक्षण हुआ। 10 से अधिक शिक्षक बिना सूचना के गैरहाजिर मिले। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र लिखा जाएगा।
एक साथ छह बीईओ ने विकासखंड के 30 से अधिक विद्यालयों में बच्चों की हाजिरी, शिक्षकों की उपस्थिति, एमडीएम का हाल सहित विभिन्न बिंदुओं की जांच की। इसमें तमाम खामियां उजागर हुईं।