07 October 2025

69000 भर्ती में नियुक्त बीएड शिक्षकों के लिए 6 माह के SBTC कोर्स को मिली झंडी

 

*69000 भर्ती में नियुक्त बीएड शिक्षकों के लिए 6 माह के SBTC कोर्स को मिली झंडी.*


69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्त बीएड शिक्षकों के लिए खुशखबरी

6 माह के SBTC कोर्स को मिली हरी झंडी, आदेश जारी — आवेदन 1 नवंबर से शुरू

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त बीएड शिक्षकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। शासन स्तर से लंबे समय से लंबित 6 माह का एसबीटीसी (Special Bridge Training Course) अब आखिरकार स्वीकृत कर दिया गया है।

शासन ने कोर्स संचालन की अनुमति देते हुए आदेश निर्गत कर दिए हैं। इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर से प्रारंभ होगी। बीएड अभ्यर्थियों को इस प्रशिक्षण को पूरा करना अनिवार्य होगा ताकि वे एनसीटीई मानकों के अनुरूप प्राथमिक स्तर पर शिक्षण के लिए पात्र बने रहें।

सूत्रों के अनुसार, कोर्स का संचालन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), लखनऊ द्वारा किया जाएगा। आवेदन और प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश शीघ्र जारी किए जाएंगे।

🔹 मुख्य बिंदु:

6 माह का Special Bridge Training Course (SBTC)

केवल 69000 भर्ती में चयनित बीएड शिक्षक पात्र

आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2025 से शुरू

कोर्स ऑनलाइन मोड में करवाया जाएगा

प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्राथमिक शिक्षक पात्रता मान्यता बरकरार रहेगी।