07 October 2025

उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में आयोजित समर कैंप के कार्मिकों के मानदेय के लिए बजट आवंटित

, प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) में कार्यरत रहे कार्मिकों (शिक्षामित्र व अनुदेशक) के मानदेय भुगतान के लिए 51.68 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मानदेय भुगतान के लिए चौथी किस्त की धनराशि आवंटन के साथ वित्त नियंत्रक बेसिक राकेश, सिंह ने प्रदेश के सभी वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) को इस संबंध में पत्र जारी किया है।

स्वीकृत धनराशि माहवार आवश्यकता के अनुसार राजकोष से निकाली जाएगी। धनराशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना होगा। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया है कि 21 मई से 10 जून तक चले ग्रीष्मकालीन शिविर के लिए मानदेय भुगतान सभी जिलों में प्रेषित कर दिया गया है। इसकी मांग जून के बाद से ही की जा रही थी। अब भुगतान अविलंब किया जाए।