07 October 2025

मानव संपदा पोर्टल पर नोटिस चेक करने एवं स्पष्टीकरण देने की प्रक्रिया

 

*मानव संपदा पोर्टल पर नोटिस चेक करने एवं स्पष्टीकरण देने की प्रक्रिया*




🅿️ *सर्वप्रथम मानव संपदा पोर्टल पर अपना आई डी व पासवर्ड डालकर लॉगिन करें*




🅿️ *मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन करने पर लीव मॉड्यूल के बगल ही एकदम बाएं तरफ General पर क्लिक करें*




🅿️ *General पर क्लिक करने पर नीचे कई ऑप्शन खुलकर आ जाते हैं जिसमें Notice and departmental proceedings पर क्लिक करें*




🅿️ *नोटिस और डिपार्मेंटल प्रोसीडिंग्स पर क्लिक करने पर पांच ऑप्शन खुलकर आते हैं जिसमें से View notice against you पर क्लिक करें*




🅿️ *यदि आपको कोई नोटिस निर्गत नहीं की गई है तब No record found लिखकर आएगा*




🅿️ *यदि आपको कोई नोटिस जारी की गई होगी तब सीरियल नंबर आईडी डेट स्टेटस डिटेल आदि colum बन करके आ जाएगा* 




🅿️ *व्यू डिटेल पर क्लिक करने पर नोटिस संबंधी पूरा विवरण तारीख किस अधिकारी ने निर्गत किया है किस संबंध में निर्गत किया है आदि पूरा लिखकर आ जाएगा* 




🅿️ *दाहिनी तरफ View notice details पर क्लिक करके नोटिस को डाउनलोड किया जा सकता है तथा नीचे प्रिंट पर क्लिक करके उसका प्रिंट भी निकाला जा सकता है*




🅿️ *अपना नोटिस ध्यान पूर्वक पढ़कर समझ कर डाउनलोड करके रख लें तत्पश्चात नोटिस के क्रम में स्पष्टीकरण देने के लिए Reply पर क्लिक करते हैं*




🅿️ *रिप्लाई में क्लिक करने पर नोटिस संबंधी दिनांक नोटिस नंबर आदि स्वयं ही लिखकर आ जाता है तत्पश्चात Write notice Explanation में*




*आपको जो भी* *स्पष्टीकरण लिखना है उसको लिख देते हैं*




🅿️ *तत्पश्चात choose document में स्पष्टीकरण संबंधित प्रार्थना पत्र , साक्ष्य आदि का पीडीएफ बनाकर अपलोड कर देते हैं* 




🅿️ *अपलोड करने के पश्चात Final submitt पर क्लिक कर देते हैं*




🅿️ *रिप्लाई देने के बाद भविष्य में 4 से 5 तरह की अलग-अलग नोटिस जिसमें प्रकरण समाप्त करें , कार्यवाही* *होने,प्रतिकूल प्रविष्टि आदि प्राप्त हो सकते हैं*




 *जिनको अपना पोर्टल के माध्यम से चेक करते रहें जो भी नोटिस आए* *उसे डाउनलोड करके अवश्य रख ले यदि* *प्रकरण समाप्त करने संबंध में आ जाता है तो सबसे अच्छा अन्यथा जो भी हो भविष्य में उसी के क्रम में अग्रिम प्रक्रिया का पालन करना रहेगा*