07 October 2025

हर गतिविधि की निगरानी कर रहा है एसएससी


हर गतिविधि की निगरानी कर रहा है एसएससी 


प्रयागराज,। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में ग्रुप सी व डी के पदों पर भर्ती करने वाला कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) चयन परीक्षा में किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए हाईटेक तरीके से निगरानी कर रहा है। प्रयागराज स्थित एसएससी के मध्य क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार से सर्वाधिक अभ्यर्थी भर्ती परीक्षाओं में शामिल होते हैं। अभ्यर्थियों की एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।


कोई अभ्यर्थी यदि एमटीएस, सीएचएसएल जैसी परीक्षाओं में फेल होता रहा है और अचानक इन परीक्षाओं की तुलना में कठिन सीजीएल में सफल है तो भी उसका रिकॉर्ड रख रहे हैं। यदि कोई अभ्यर्थी अपने गृह राज्य में लगातार फेल हो रहा है तो उसे छोड़कर दूसरे राज्य से परीक्षा देने के लिए केंद्र मांग रहा है तो उसकी निगरानी भी की जा रही है। एसएससी मध्य क्षेत्र कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।