शाहजहांपुर। प्राथमिक विद्यालय शिवदासपुर को कंपोजिट विद्यालय धनेली महेश में विलय कर दिया गया है। ग्रामीणों ने विद्यालय का विलय न होने पाए, इसलिए शिक्षक से दूरी की रिपोर्ट गलत बनाने का दबाव बनाया। इससे नाराज ग्रामीणों ने कंपोजिट विद्यालय में घुसकर शिक्षक से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए अभिलेख फाड़ दिए। इससे नाराज शिक्षकों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की है।
तिलहर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय धनेली महेशपुर में प्राथमिक विद्यालय शिवदासपुर विलय होने के कारण ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की थी। बुधवार को एसडीएम तिलहर रवींद्र कुमार विद्यालय में आए थे। सुनवाई के दौरान शिवदासपुर के ग्रामीण शिक्षकों पर विद्यालय की दूरी एक किलोमीटर से अधिक दिखाने का दबाव बनाने लगे, लेकिन शिक्षकों ने वास्तविक स्थिति बताई। इसके बाद एसडीएम विद्यालय से चले गए।
नाराज ग्रामीण विद्यालय के कार्यालय में घुस गए। दूरी गलत बताने का आरोप लगाते हुए कार्यालय में रखे अभिलेख फाड़ दिए। आरोप है कि ग्रामीणों ने शिक्षकों के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। घटना से नाराज शिक्षक बृहस्पतिवार को थाना तिलहर में पहुंचे और थाने का घेराव किया।
शिक्षकों ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष आनंद गंगवार, रिपुदमन सिंह यादव, वीरेंद्र कुमार, वीर बहादुर सिंह, नेत्रपाल गंगवार आदि मौजूद रहे।