07 October 2025

हेड मास्टरों के लिये दायित्व पुस्तिका विकसित करेगी 5 सदस्यीय बीईओ टीम

 



अमेठी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रमुखों के दायित्व विषयक हस्तपुस्तिका के विकास के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संस्था प्रमुख का मुख्य कार्य एक प्रभावी शैक्षिक वातावरण बनाना है जिसमें विद्यार्थियों का समग्र विकास हो सके उक्त के क्रम में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त निदे के अनुसार में एससीईआरटी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रमुख के दायित्वों के संबंध में हस्त पुस्तिका का विकास किया जा रहा है। इसमें उपस्थित हुए समस्त बीईओ हस्त



पुस्तिका के विकास कार्य पर विचार-विमर्श कर रणनीति निर्धारित करने तथा कार्य योजना निर्माण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे। एक टीम का गठन किया गया है और इस टीम में भेटुआ के खंड शिक्षा अधिकारी डा. संतोष यादव को भी शामिल किया गया है। टीम की बैठक 29-30 सितंबर को परिषद कार्यालय लखनऊ में बुलाई गई। टीम में त्रिवेदीगंज-बाराबंकी, देवकली-गाजीपुर, सरोजिनी नगर-लखनऊ, अछनेरा-आगरा अमेठी-भेंटुआ के खंड शिक्षा अधिकारी भी शामिल किये गये हैं।