कटरा। कटरा स्थित डायट में शुक्रवार को नवाचार महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों ने अपने नवाचार मॉडल प्रस्तुत किए। बेहतर नवाचारी शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
महोत्सव में डायट प्राचार्य संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में नित नए प्रयोग होते हैं, जिनसे हम कुछ बेहतर सीखते हैं। इसी तरह नवाचार का आविष्कार कर छात्रों को भी बेहतर ढंग से शिक्षा प्रदान की जा सकती है।
महोत्सव में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय व प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित किए। प्राथमिक शिक्षक वर्ग में रूपम ओझा को प्रथम, सुधा कुमारी को द्वितीय राजेश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
उच्च प्राथमिक शिक्षक वर्ग में प्रियंका मिश्रा को प्रथम, नुसरत बानो को द्वितीय तथा सुरेंद्र कुमार यादव तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। माध्यमिक शिक्षा वर्ग में रंजना सिंह को प्रथम, रितिका साहू को द्वितीय, दीपामणि को तृतीय स्थान हासिल हुआ।
इसी तरह शिक्षक शिक्षा वर्ग में अर्चना देवी और टीम को प्रथम, शिवानी पांडे और टीम को द्वितीय तथा धर्मेंद्र कुमार वर्मा व उनकी टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उत्कृष्ट नवाचारों के लिए शिक्षकों को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी, शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डॉ. धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, सियाराम व विजय बहादुर पटेल आदि मौजूद रहे।