07 October 2025

ड्यूटी को लेकर सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के बीच हुआ विवाद

 

तिर्वा :

परिषदीय स्कूलों में ड्यूटी को लेकर सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के बीच विवाद कम नहीं हो रहे। एक के बाद एक स्कूलों के विवाद सामने आ रहे हैं। प्राथमिक स्कूल रामपुर विनौरा में सहायक व प्रधानाध्यापक के बीच हुई नोक-झोंक के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुए हैं।



उमर्दा ब्लाक के प्राथमिक स्कूल रामपुर बिनौरा में प्रधानाध्यापक आशीष शुक्ला, सहायक अध्यापक रीता त्रिपाठी, श्रष्टि चतुर्वेदी, शिक्षा मित्र सोनी देवी व गिरिजा देवी की तैनाती है। विद्यालय में 71 छात्र पंजीकृत हैं। प्रधानाध्यापक और सहायक रीता त्रिपाठी के बीच शनिवार को नोक झोंक हुई। प्रधानाध्यापक के मुताबिक रीता त्रिपाठी नौ बजे नहीं, बल्कि 10 बजे विद्यालय आईं। समय से आने की बात कही तो रीता भड़क गई। विवाद करने लगी। इससे प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष सीमा देवी,

अभिभावक प्रमोद कुमार, रमेश कुमार व दीनदयाल समेत कई ग्रामीण आ गए। ग्रामीणों ने भी सहायक की बातचीत और कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताई। इस पूरे विवाद के वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुए। इसको लेकर बीईओ विपिन कुमार ने पहुंचकर जांच की।


शिक्षकों को विद्यालय के ग्रुप पर सेल्फी देकर उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि नौ बजे तक स्कूल में प्रवेश और तीन बजे के बाद ही छुट्टी होगी। इसके बाद भी आपस में झगड़ा हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।