07 October 2025

प्राइमरी स्कूल में हाईटेंशन लाइन में धमाके के बाद हरकत में आए अफसर, हाईटेंशन लाइन 15 दिन में हटेंगी

 लखनऊ,। जिले के 67 प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के भवन व परिसर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन 15 दिन में हटाई जाएंगी। महिपतमऊ प्राइमरी स्कूल परिसर में शनिवार को हाईटेंशन लाइन में धमाके से गिरी चिंगारियों के बाद बेसिक शिक्षा विभाग और लेसा के अधिकारी हरकत में आए। घटना के बाद एक बार फिर से बिजली के तार हटाने की कवायद तेज हुई है।


बीएसए ने लेसा के अधिकारियों से हाईटेंशन लाइन जल्द शिफ्ट करने का पत्र लिखा। विभाग बिजली के तारों को हटाने में आने वाले खर्च का भुगतान लेसा को कर चुका है। सितम्बर में इन्हें हटाना था,अभी तक हटाया नहीं गया है।


बीएसए ने बीते दिनों सर्वे कराकर जिले के 67 प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों की सूची सौंपी थी। पूर्व में कई जिलों में हाईटेंशन लाइन की वजह से घटनाएं हो चुकी हैं। तारों को हटाने के लिये स्कूलों के प्रधानाध्यापक भी कई वर्ष से संघर्ष कर रहे थे। स्कूल परिसर के आसपास से बिजली के तार हटाने में करीब 2.55 करोड़ खर्च का इस्टीमेंट बना है। बेसिक शिक्षा विभाग ने यह धनराशि विद्युत विभाग को भेज दी है। सितम्बर में इन्हें हटाया जाना था।


महिपतमऊ प्राइमरी स्कूल में हाईटेंशन लाइन में लगेंगे वायर गार्ड : लेसा बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर महिपतमऊ प्राइमरी स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर वायर गार्ड लगाएगा। सोमवार को मुख्य अभियंता के निर्देश पर दुबग्गा उपकेंद्र के उपखण्ड अधिकारी एमए मंसूरी ने स्कूल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। ‘हिन्दुस्तान’ ने पांच अक्तूबर के अंक में ‘स्कूल के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में धमाका’ शीर्षक से प्रकाशित खबर का लेसा ने संज्ञान लिया। शनिवार को हाईटेंशन में तेज धमाके के बाद स्कूल में चिंगारियों से विद्यार्थी और शिक्षक दहशत में आ गए थे। स्कूल के ऊपर से जा रही 11 हजार हाईटेंशन लाइन में अचानक तार के चिपकने से जोरदार धमाका हुआ था।


लेसा ग्रामीण क्षेत्रों के 67 प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के भवन व परिसर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को 15 दिन बाद हटाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग से 77 लाख हाईटेंशन लाइन हटाने को मिले हैं। टेंडर प्रक्रिया चल रही है। -भविष्य सक्सेना, अधीक्षण अभियंता लखनऊ ग्रामीण


लखनऊ। निगोहां के करनपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में शनिवार को एमडीएम कक्ष के ऊपर पेड़ गिरने की घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। सोमवार को एसडीएम मोहनलालगंज पवन पटेल वन विभाग की टीम के साथ स्कूल पहुंचे और जर्जर पांच पेड़ कटवाए। बचे पेड़ मंगलवार को काटे जाएंगे। सोमवार कोकटान की वजह से बच्चों का अवकाश रहा। शिक्षक स्कूल में मौजूद रहे। पेड़ कटने से अभिभावकों ने राहत की सांस ली। शनिवार को पढ़ाई करते समय अचानक पेड़ गिर गया था। अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया था। मोहनलालगंज के बीईओ सुशील कनौजिया का कहना है कि पेड़ों की कटान होने तक दो रोज अवकाश रहेगा।