रायबरेली के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। शिक्षक कक्षा 4 के छात्र को स्कूल में बंद कर चले गए। जब छात्र घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए और तलाश शुरू की।
तलाश करते हुए परिजन स्कूल तक पहुंचे तो उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। बच्चा स्कूल के अंधेरे कमरे में बंद था। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और फिर बच्चे को कमरे से बाहर निकाला गया।
इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बीएसए ने मामले में कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तलब की है। मामला भदोखर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर कुचरिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय का है