07 October 2025

राज्य मंत्री के आश्वासन के बाद शिक्षकों का धरना समाप्त

 

चंदौसी(संभल)। ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का गांधी पार्क में अनुक्रम सत्याग्रह के रूप में चल रहा धरना 12वें दिन माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। अपने आवास पर हुई वार्ता में राज्यमंत्री ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि उनकी मुख्यमंत्री से वार्ता हो गई है। ऑफलाइन स्थानांतरण सूची दिवाली से चार दिन पहले या चार दिन बाद जारी कर दी जाएगी। आश्वासन के बाद शिक्षक धरना समाप्त कर चले गए।



ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर प्रदेश के अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं 25 सितंबर से राज्यमंत्री के आवास पर धरना दे रहे हैं। दो अक्तूबर की शाम को डीएम और एसपी की मौजूदगी में धरना गांधी पार्क में शिफ्ट कर दिया गया था। तब ही से ऑफलाइन स्थानांतरण संघर्ष समिति के बैनर तले गांधी पार्क में अनुक्रम सत्याग्रह के रूप में धरना दे रहे थे।




शनिवार को माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी के शिक्षकों को विपक्ष के अराजक तत्व कहे जाने के बयान से गुस्साए शिक्षकों ने रविवार को डीएम को पत्र भेज कर सात अक्टूबर को शिक्षकों की महापंचायत करने का एलान कर दिया था। इसी शाम एसडीएम आशुतोष तिवारी और सीओ मनोज कुमार धरना स्थल पहुंचे और ऑफलाइन स्थानांतरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष शुभेंद्र शरण त्रिपाठी से वार्ता कर पांच शिक्षकों के नाम मांगते हुए राज्यमंत्री से वार्ता कराने की बात कही।

सोमवार की दोपहर बाद एसडीएम और सीओ फिर से धरना स्थल पहुंचे और समिति अध्यक्ष शुभेंद्र शरण त्रिपाठी समेत अमित चौधरी, मुकेश राणा, कीर्ति कुमार, रमेश चंद्र शर्मा, सुशील मिश्र, डीके पाल आदि शिक्षकों को लेकर मंत्री के आवास पर पहुंचे। जहां राज्यमंत्री गुलाब देवी ने शिक्षकों को बताया कि उनकी मुख्यमंत्री जी से वार्ता हो गई है। ऑफलाइन स्थानांतरण सूची तैयार की जा रही है। 1700 शिक्षकों की बात है। दिवाली के आसपास स्थानांतरण सूची जारी कर दी जाएगी। साथ ही समिति अध्यक्ष का निलंबन समाप्त करने और शिक्षक संदीप श्रोत्रिय का एक दिन का वेतन दिलाए जाने का भी भरोसा दिलाया। इसके बाद शिक्षकों ने धरना समाप्त करने का एलान कर दिया। इसके बाद शिक्षकों ने राज्यमंत्री को पटका पहना कर सम्मानित किया।

-----------

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने एसडीएम और सीओ के माध्यम से शिक्षकों के पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल को अपने आवास पर बुलाया और वार्ता की। आश्वासन दिया है कि दिवाली के आसपास ऑफलाइन स्थानांतरण सूची जारी कर दी जाएगी। इससे धरना समाप्त कर दिया गया है।

-शुभेंद्र शरण त्रिपाठी, अध्यक्ष, ऑफलाइन स्थानांतरण संघर्ष समिति

------

धरना स्थल से दो शिक्षकों के मोबाइल चोरी

गांधी पार्क में ऑफलाइन स्थानांतरण को लेकर चल रहे शिक्षकों के धरने में रविवार की रात एक बजे करीब सभी शिक्षक धरना स्थल पर सो रहे थे। उसी समय शिक्षक विकास शर्मा और अमीर हमजा खान के मोबाइल चोरी हो गए। शिक्षकों ने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए तहरीर दी है।