08 October 2025

232 शिक्षकों ने दाखिल की पुनर्विचार याचिका

 



सुप्रीम कोर्ट द्वारा टीईटी को लेकर दिए गए निर्णय को लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 232 शिक्षकों ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। यह याचिका उनकी तरफ व्यक्तिगत दाखिल की गई है। बता दें कि अब तक इस मामले में उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु सरकार के साथ ही एक दर्जन से अधिक पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की जा चुकी है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि हमारी अपील है कि इस मामले को ओपेन कोर्ट में सुना जाए। अगर ऐसा होता है तो हम देश के प्रमुख अधिवक्ताओं को इस मामले की पैरवी में उतारेंगे।