अध्यक्ष के इस्तीफा देने के बाद नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया के बीच उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नई भर्ती का अधियाचन और डे-अधियाचन पोर्टल तैयार कराने की तैयारी में जटा है। इसके लिए आयोग के सचिव मनोज कुमार ने सोमवार को संबंधित विभागों के प्रमुखों के साथ आनलाइन बैठक की। इसमें रिक्त पदों का अधियाचन जुटाए जाने तथा ई-अधियाचन पोर्टल तैयार कराने के प्रयास की समीक्षा की गई।
पाया गया कि एडेड माध्यमिक विद्यालयों तथा एडेड महाविद्यालयों की शिक्षक भर्ती के लिए अधियाचन लगभग फाइनल हो गया है और ई-अधियाचन पोर्टल का प्रारूप प्रशासकीय विभाग (विभागीय प्रमुख सचिव) से अनुमोदित कराकर जल्द भेज दिया जाएगा। अन्य विभागों में नियमावली नहीं होने से भर्ती में अभी विलंब होगा। इस तरह एडेड माध्यमिक व महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती पहले आएगी।
बैठक में बेसिक शिक्षा
निदेशक सहित माध्यमिक, उच्च, अल्पसंख्यक कालेजों, अटल आवासीय, व्यावसायिक शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारी जुड़े थे। शिक्षक भर्ती पर निर्णय के लिए आयोग को पूर्णकालिक अध्यक्ष की प्रतीक्षा है, जिसके लिए 21 अक्टूबर तक बायोडाटा सहित आवेदन लिए जा रहे हैं। इस बीच आयोग अधियाचन प्रारूप फाइनल कर उसी अनुरूप पोर्टल क्रियाशील कराना चाहता है। अधियाचन प्रारूप के मामले में उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि दोनों ने पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार अलग-अलग प्रारूप तैयार किया है। इसे प्रमुख सचिव से अनुमोदित कराकर कार्मिक विभाग को भेजा जाएगा