08 October 2025

जल्द शुरू होगा अधियाचन पोर्टल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग में मंगलवार को अधियाचन पोर्टल को लेकर अहम बैठक हुई। इसमें उच्च और माध्यमिक शिक्षा के अधियाचन का प्रोफार्मा तैयार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, बुधवार को शासन से इस प्रोफार्मा को मंजूरी मिलने की संभावना है। मंजूरी के बाद आयोग एक महीने के भीतर अधियाचन पोर्टल तैयार कर देगा, जिससे सभी रिक्त पदों का ब्यौरा लेना शुरू हो जाएगा।