रायबरेली। ग्राम कुचरिया के कंपोजिट स्कूल में सोमवार को बिना जांच किए पूरा स्टॉफ स्कूल में ताला लगाकर चला गया, जबकि एक छात्र कक्षा में ही बंद रह गया। करीब चार घंटे तक छात्र स्कूल में बंद रहकर मदद की गुहार लगाता रहा।
शाम तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू हुई। शाम को स्कूल का ताला तोड़कर बच्चे को कक्षा से बाहर निकाला गया था। इस मामले में बीएसए ने राही और मुख्यालय के खंड शिक्षा अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। राही विकास क्षेत्र के कुचरिया गांव में संचालित कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को कक्षा चार का छात्र समीर कक्षा में बंद मिला।
विद्यालय में तीन बजे छुट्टी हो गई और इस दौरान समीर कक्षा में सो गया, जिससे वह छुट्टी के समय घर नहीं जा सका। स्कूल स्टॉफ बिना देखे स्कूल में ताला लगाकर चला
कुचरिया के प्राथमिक स्कूल में छात्र के बंद रहने का मामला
गया। शाम को परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे तो वहां समीर स्कूल के भीतर रो रहा था। उसकी आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी गई और इसके बाद स्कूल का ताला तोड़कर छात्र को बाहर निकाला गया था।
बताते हैं कि समीर बेहोश मिला था। किसी तरह उसे होश में लाया गया था। उसके बाद उसने पूरी आपबीती बताई थी। इस घटना ने बेसिक शिक्षा विभाग की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। ग्रामीणों और परिवार के लोगों का कहना था कि शिक्षकों की लापरवाही से ऐसा हुआ है। जबकि नियम है कि स्कूल बंद करने से पहले पूरे स्कूल को चेक किया जाना चाहिए। यदि ऐसा कर लिया गया होता तो शायद यह घटना न होती।
बीएसए राहुल सिंह ने कार्रवाई के लिए बीईओ राही और मुख्यालय को जांच के निर्देश दिए हैं।