प्रयागराज। नई दिल्ली के परख केंद्र में नौ अक्तूबर को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर सभी राज्यों के बोर्डों में एक समान मूल्यांकन मानक को लेकर बैठक होगी। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश सहित 15 से अधिक राज्यों के बोर्ड सचिव व वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
एनसीईआरटी की सीईओ प्रो. इंद्राणी भादुरी की इस पहल का मकसद है कि किसी भी बोर्ड के छात्र को अन्य राज्य में प्रवेश, भर्ती या प्रतियोगी परीक्षा में असमानता का सामना न करना पड़े।
परख एनसीईआरटी के अंतर्गत संचालित एक राष्ट्रीय मूल्यांकन केंद्र है। इसका उद्देश्य देशभर में बोर्ड परीक्षाओं के लिए समान मापदंड और मानक तय करना है। दक्षता आधारित आकलन प्रणाली के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण, देशभर के विद्यार्थियों की सीखने की उपलब्धियों का मूल्यांकन, बोडों की समकक्षता निर्धारण का मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करना जैसे बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि बैठक से विद्यार्थियों को सहूलियत मिलेगी