बच्चों की हाजिरी के आधार पर तय होगी जिले की रैंकिंग
सीएम डैशबोर्ड में नए प्रोजेक्ट के रूप में ऑनलाइन हाजिरी शामिल हर माह होगी समीक्षा
सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग में अध्ययनरत नौनिहालों की हाजिरी के आधार पर ही अब जिले की रैंकिंग तय होगी। सीएम डैशबोर्ड में ऑनलाइन हाजिरी शामिल होने से अब रोजाना शिक्षक प्रेरणा पोर्टल पर बच्चों की हाजिरी लगाएंगे। बीएसए ने सख्ती से प्रत्येक प्रधानाध्यापक को यह व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग में 12 डिजिटल पंजिकाएं चल रही हैं। इसमें एमडीएम को ही फॉलो किया जा रहा है। नौनिहालों की हाजिरी केवल रजिस्टर पर लगती है। अब शासन ने इस व्यवस्था में बदलाव कर दिया है। सीएम डैशबोर्ड में जिले की योजनाओं की प्रगति के आधार पर जिले की रैंकिंग तय होती है।
बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी को सीएम डैशबोर्ड में नए प्रोजेक्ट के रूप में शामिल किया गया है। अब जिले की रैंकिंग में हाजिरी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। प्रत्येक शिक्षक को रोजाना बच्चों की फोटो
प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। बेसिक शिक्षा विभाग इसकी रोजाना मॉनिटरिंग भी करेगा। जिले में कक्षा एक से आठ तक के करीब 5.50 लाख नौनिहालों की हाजिरी लगाई जाएगी।
बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि नौनिहालों की रोजाना ऑनलाइन हाजिरी लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानाध्यापकों को इसे पालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
टैबलेट से लगेगी हाजिरी
प्रधानाध्यापकों को टैबलेट दिए गए हैं। इनके रिचार्ज के लिए हाल ही में बजट भी दिया गया है। नेटवर्क की कोई समस्या न हो, इसके लिए प्रधानाध्यापकों को स्कूल के पास मौजूदा नेटवर्क का खुद ही चयन करने की छूट दी गई है।