प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्या-51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में प्रतियोगी छात्रों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए परीक्षा पुन: कराने की मांग की। मंगलवार को प्रतियोगी छात्रों ने एमएलसी सुरेंद्र चौधरी से मुलाकात कर परीक्षा रद्द किए जाने की मांग की।
प्रतियोगी छात्रों ने बताया कि 16 एवं 17 अप्रैल को आयोग की ओर से आयोजित इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं उजागर हुई हैं। छात्रों ने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं, जिससे आयोग की विश्वसनीयता पर गहरा असर पड़ा है। छात्रों ज्ञापन के माध्यम से 12 ठोस बिंदु रखे। एसटीएफ की ओर से तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। छात्रों ने बताया कि सुरेंद्र चौधरी ने बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि यह मामला सरकार के समक्ष रखा जाएगा। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस अवसर पर लालता प्रसाद, शशिकांत, संदीप सरोज, अवनीश मौर्य, सुखदेव, बॉवेल, नंदू किशोर प्रजापति, अभय सरोज, मनीष सिंह, राजेंद्र मौजूद रहे।