08 October 2025

टीईटी अनिवार्यता के विरोध में सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास किए जाने की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षक संगठनों की ओर से लगातार अभियान चलाकर विरोध किया जा रहा है।



अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर देश भर में सांसदों को ज्ञापन सौंप कर उनका समर्थन मांगा जा रहा है। केंद्र सरकार से मांग की जा रही है कि वह उन्हें राहत देने के लिए कानून बनाए। अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सह संयोजक अनिल यादव का कहना है कि प्रदेश भर में विभिन्न जिलों में सांसदों को ज्ञापन जिला इकाई की ओर से शिक्षकों ने सौंपा। वर्ष 2010 के पूर्व करीब 1.87 लाख शिक्षक ऐसे हैं, जो टीईटी पास नहीं हैं।