यूपी बोर्ड के 26248 स्कूलों ने शिक्षकों की सूचना अपडेट नहीं की है। यही नहीं 22710 स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूल की प्रोफाइल अपडेट नहीं की है तो वहीं 25843 स्कूलों की जियो लोकेशन ही अपडेट नहीं है। 28119 स्कूलों ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सूचना अपडेट नहीं की है। यह स्थिति तब है जबकि बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने 13 सितंबर को पत्र जारी करके सभी सूचनाएं अपडेट करने के निर्देश दिए थे ताकि बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए।
इसे गंभीरता से लेते हुए सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को तीन अक्तूबर को पत्र जारी कर सभी सूचनाएं 15 अक्तूबर तक अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। सचिव ने साफ किया है कि बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर विद्यालय लॉग-इन पर सभी माध्यमिक विद्यालयों की स्कूल प्रोफाइल के तहत अवस्थापना सुविधाएं, मान्यता, मान्य वर्ग/विषय, कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों का विवरण भरा जाना आवश्यक है। मोबाइल ऐप सभी प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को स्कूल गेट के सामने खड़े होकर फोटो (जिसमें विद्यालय का नाम स्पष्ट रूप से दिखाई दे) अपलोड करना है जिससे सभी विद्यालयों की त्रुटिरहित जिओ लोकेशन प्राप्त हो सके। विद्यालय छोड़ चुके शिक्षकों-कार्मिकों का विवरण अवश्य डिलीट कर दें तथा नवनियुक्त शिक्षकों/कार्मिकों के विवरण शुद्धता के साथ अपडेट कर दें। शिक्षकों के मोबाइल नंबर अपडेट करते समय सावधानी रखी जाए जिससे प्रयोगात्मक परीक्षा / मूल्यांकन आदि कार्यों में शिक्षकों के मोबाइल नंबर त्रुटिपूर्ण होने पर उन्हें कठिनाई का सामना न करना पड़े।
प्रयागराज के 1011 स्कूलों की प्रोफाइल अपडेट नहीं
जिस जिले में यूपी बोर्ड का मुख्यालय है, वहां स्थिति चिंताजनक है। 1011 माध्यमिक विद्यालयों की जियो लोकेशन और 887 स्कूलों की प्रोफाइल ही अपडेट नहीं है। 1032 स्कूलों ने शिक्षकों और 1086 ने कर्मचारियों का विवरण अपडेट नहीं किया है।