06 October 2025

विद्यालय के लिए खतरा बने पेड़ कटेंगे



निगोहां, । करनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में यूकेलिप्टस का एक पेड़ गिरने की घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम पवन पटेल ने वन विभाग की टीम के साथ रविवार को विद्यालय का निरीक्षण किया और स्कूल परिसर में मौजूद जर्जर पेड़ों की सूची तैयार करवायी।


निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने वन विभाग को दो दिनों के भीतर सभी कमजोर और खतरा बने पेड़ों को कटवाने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और भविष्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जाना आवश्यक है।


करनपुर गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल परिसर में शनिवार उस समय एक भारी भरकम पेड़ गिर गया था जब स्कूल के कमरों में बच्चे पढ़ रहे थे। पेड़ गिरने के बाद पूरे परिसर में अफरा- तफरी मच गई थी। इसको लेकर अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा भी किया। आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही से परिसर के अंदर वर्षों पुराने पेड़ खड़े हैं। इस दौरान यह कहकर अपने बच्चों को लेकर चले गए कि जब तक पेड़ नहीं हटेंगे तब तक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। अभिभावकों ने पूरे मामले की शिकायत डीएम से की थी।

एसडीएम व वन क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे


रविवार को एसडीएम मोहनलालगंज पवन पटेल व वन क्षेत्राधिकारी सुरभि श्रीवास्तव करनपुर स्कूल पहुंचे। वहा मौजूद गांव के लोगों से बात की इस दौरान ग्रामीणों ने बताया स्कूल परिसर में लगे पेड़ 34 सालों से अधिक पुराने हैं। यहां पहले नर्सरी हुआ करती थी। उसी के बचे हुए यूकेलिप्टस के पौधे बड़े हो गए हैं। एसडीएम ने मौके पर वन कर्मियों से पेड़ों की गिनती करवाकर इन्हें कटवाने के निर्देश दिए। जिसके बाद डिप्टी रेंजर अभिषेक चौधरी ने पेड़ों की संख्या 38 बताते हुए पेड़ों का आंकलन करके रिपोर्ट देने को कहा है।