गाजीपुर। परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की पठन-पाठन की व्यवस्था को नियमित एवं सुदृढ़ करने के लिए तमाम जतन किए जा रहे हैं। इसके तहत अब विद्यालय की दीवारों पर एक टोल-फ्री नंबर लिखवाया जाएगा। इस पर छात्र, अभिभावक एवं आम लोग शिक्षक की अनुपस्थिति, देर से आने, मिड-डे-मील की गुणवत्ता और स्वच्छता जैसी किसी भी शिकायत को दर्ज करा सकेंगे। जिले में 2266 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं।
इसमें 1462 प्राथमिक, 350 उच्च प्राथमिक और 454 कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। विद्यालयों में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने, देर से पहुंचने, स्वच्छता और रख-रखाव संबंधी शिकायतें अक्सर मिलती रहती हैं। अधिकारियों के निरीक्षण के समय ही यह लापरवाही और खामियां सामने आती थी। बेसिक शिक्षा विभाग ने अभिभावकों की सुविधा और परिषदीय विद्यालयों की निगरानी के लिए टोल-फ्री नंबर 18008893277 जारी किया है। इसे अब सभी परिषदीय विद्यालयों की दीवारों पर अंदर और बाहर लिखवाया जाएगा। इस नंबर पर शिक्षक की अनुपस्थिति, देर से आने, मिड-डे-मील की गुणवत्ता और स्वच्छता जैसी किसी भी शिकायत को दर्ज कराया जा सकेगा।
इसके पीछे विभाग की मंशा है कि कॉन्वेंट स्कूलों की तरह अभिभावकों को सुविधा दी जाए, जिससे स्कूल के शैक्षिक स्तर तथा अध्यापकों की कार्यशैली के बारे में जानकारी मिल सके। बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा ने बताया कि विद्यालयों में टोल-फ्री नंबर दीवारों पर लिखवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अभिभावक और ग्रामीण विद्यालय से संबंधित शिकायतें इस पर दर्ज करवा सकते हैं। इससे विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधरेगी।