06 October 2025

कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन पर एफआईआर, डीवीआर कब्जे में ली, खंड शिक्षाधिकारी ने मारपीट, उत्पीड़न समेत कई आरोपों में दर्ज कराया मुकदमा

 

मोहनलालगंज,  । कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, खुजौली में छात्राओं से टॉयलेट साफ करवाने, मारपीट, प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोपों के मामले में पुलिस ने रविवार को वार्डन सुधा यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) मोहनलालगंज सुशील कुमार कनौजिया ने जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351(2), बाल संरक्षण अधिनियम की धारा 75 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में छात्राओं ने डीएम से शिकायत की थी। साथ ही स्कूल पहुंची जिला प्रशासन के महिला अफसरों की जांच टीम ने छात्राओं के बंद कमरे में बयान दर्ज किए। विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी कब्जे में ले ली है। टीम ने अभिभावकों से भी आरोपों के संबंध में बातचीत की।



मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में डीएम विशाख जी से कई छात्राओं और उनके परिजनों ने शिकायत की थी कि बच्चियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। प्रधानाचार्य और वार्डन टॉयलेट साफ कराती हैं। मना करने पर बेरहमी से पीटती हैं। छात्राओं ने महिला अधिकारियों को मारपीट में चोट के निशान दिखाए। इसके बाद डीएम ने महिला अधिकारियों की जांच टीम गठित की थी। इसके बाद शिकायत करने वाले अभिभावकों को छात्राओं के साथ जांच के लिए रविवार को स्कूल बुलाया गया। एडीएम नागरिक आपूर्ति ज्योति गौतम, अपर नगर मजिस्ट्रेट-6 शिप्रा पाल, एआर कोऑपरेटिव वैशाली सिंह दोपहर में स्कूल पहुंचीं। वहां मौजूद अभिभावकों से बात करने के बाद बंद कमरे में जांच टीम ने छात्राओं के बयान दर्ज किए। इससे पहले शनिवार को भी तहसील में डीएम के आदेश पर महिला नायब तहसीलदार ने बंद कमरे में छात्राओं के बयान दर्ज किए थे।


फुटेज की जांच हुई

परिजनों ने स्कूल में बाहरी लोगों के आने के भी आरोप लगाए थे। इस पर टेक्निकल टीम को मौके पर बुलाया गया। विद्यालय के सीसी कैमरों की डीवीआर कब्जे में लेने के साथ फुटेज चेक किए गए। कई घंटे तक टीम जांच करती रही। अभिभावकों ने स्कूल के अंदर के कई वीडियो डीएम को दिखाए थ। एक वीडियो में छात्रा की पिटाई के बाद उसके जख्मों को दिखाया जा रहा था। स्कूल में बच्चियों को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है। स्कूल परिसर में किसने वीडियो बनाए। टीम इसकी भी जांच कर रही है।


वार्डन पीटती हैं और गालियां देती हैं...

जांच टीम को छात्राओं ने अधीक्षिका सुधा यादव (वार्डन) की करतूत बयां की। बयान में कहा कि वार्डन शयनकक्ष में द्वेषभावना से सामान का वितरण करती हैं, मारपीट करती हैं तथा गालियां देती हैं। धमकाती हैं कि कोई शिकायत करेगा तो उसे स्कूल से निकाल देंगी और प्रताड़ित करेंगी। छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि शयन कक्ष के अलावा परिसर की तथा शौचालय की सफाई उनसे कराई जाती है। रसोई घर में उनसे सब्जी कटाई जाती है और रोटी बेलने को मजबूर किया जाता है। इंस्पेक्टर दिलेश सिंह ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर वार्डन के खिलाफ छात्राओं के साथ मारपीट व उत्पीड़न करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।


छात्राओं ने वार्डन और प्रिंसिपल को हटाने की मांग की थी। जांच पूरी होने तक वार्डन को अस्थायी रूप से हटा दिया है।स्कूल अधिकारियों को दोषी पाया जाता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - विशाख जी, डीएम


जांच के लिए स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि रविवार सुबह तहसील व कोतवाली में पैठ का दावा करने वाले एक युवक ने कहा कि शिकायत वापस ले लीजिए। हम लोगों ने कहा कि शिकायत वापस नहीं होगी। बेटियां जांच टीम के सामने बयान दर्ज कराएंगी। वहीं, दशहरा की छुट्टी के बाद दोपहर से ही अभिभावक बच्चियों को स्कूल छोड़ने आ रहे थे। स्कूल में अधिकारियों की भीड़ व अन्य अभिभावकों के आरोपों को सुनकर सशंकित दिखे। बार-बार विद्यालय के भीतर जाकर जानकारी करते रहे।