डुमरियागंज। नगर के लक्ष्मण नगर वार्ड स्थित एक परिषदीय विद्यालय में बरात ठहराने का वीडियो शुक्रवार की दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें बरातियों के विद्यालय के अंदर बिछी चारपाई पर बैठकर जलपान और भोजन करते देखा जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की संवाद न्यूज एजेंसी पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो को संज्ञान में लेकर बीईओ संजय कुमार ने प्रधानाध्यापिका को स्पष्टीकरण नोटिस देकर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। बीईओ ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में बरात न ठहराए जाने को लेकर स्पष्ट निर्देश अध्यापकों को दिए गए हैं। इस संबंध में प्रधानाध्यापक कमल मोहनी ने बताया कि विद्यालय में बरात नहीं ठहराई गई थी। संवाद