समय पर पेंशन पाने के लिए हर साल जीवन प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) देना पड़ता है। इसे जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 80 साल से ऊपर के पेंशनधारक 30 नवंबर तक इस जमा कर सकते हैं। वहीं, 60 से 80 साल तक के वरिष्ठ नागरिक 1 से 30 नवंबर तक यह काम कर पाएंगे। यह काम घर बैठे ऑनलाइन तरीके से आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए आधिकारिक एप ही डाउनलोड करें। यही नहीं डाकिए को घर बुलाकर भी इसे जमा किया जा सकता है।
पेंशनभोगियों के लिए यह बेहद जरूरी है
जीवन प्रमाणपत्र पेंशनभोगियों के लिए एक बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र है। यह केंद्र सरकार, राज्य सरकार और अन्य शासकीय संस्थान के सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। इससे पता चलता है कि पेंशन पाने वाला व्यक्ति जीवित है या नहीं। यह प्रमाणपत्र एक साल के लिए वैध होता है। यानी दिसंबर महीने से पेंशन पाने के लिए ये जरूरी है कि 30 नवंबर तक फिर से यह प्रमाणपत्र जमा कराएं। यदि कोई पेंशनभोगी जमा नहीं करा पाता है तो दिसंबर से पेंशन मिलनी बंद हो जाएगी।
1. Pramaan ID बनने के बाद पेंशनभोगी को एप में ओटीपी के जरिए लॉगिन करना होगा।
2. ‘Generate Jeevan Pramaan’ का विकल्प चुनें और आधार-मोबाइल नंबर डालें।
3. ‘Generate OTP’ पर क्लिक कर ओटीपी दर्ज करें। अब मांगी गई सभी जानकारी भरें।
4. फिर एप आपका चेहरा स्कैन करें। सभी दिशा-निर्देश पढ़कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
5. अब आपका चेहरा स्कैन किया जाएगा। इसके बाद पूछी गई जानकारी दर्ज करें आपको जीवन प्रमाण आईडी नंबर मिलेगा।
6. अंत में प्रमाणपत्र डाउनलोड करने का विकल्प सक्रिया हो जाएगा।
कहां करें संपर्क
डाक विभाग की सुविधा
इन बातों का ध्यान रखें
पेंशनभोगी अपने जीवन प्रमाण, संबंधित बैंक या डाकघर का आधिकारिक एप डाउनलोड कर सकते हैं और वहां जरूरी जानकारी देकर प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी जीवन प्रमाण सेंटर, बैंक या कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है।
1. सत्यापन हमेशा बैंक, डाकघर या कॉमन सर्विस सेंटर) पर ही कराएं।
2. जीवन प्रमाण एप डाउनलोड करते डेवलपर National Informatics Centre (NIC) जरूरी जांचें।
3. ‘आपका जीवन प्रमाण फेल हो गया’ कहकर आए किसी लिंक क्लिक न करें।
डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डोर स्टेप सेवा शुरू की है। पेंशनधारक द्वारा अनुरोध करने पर डाकिया घर आएगा और प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को पूरा करेगा। इसके लिए 70 रुपये फीस देनी होगी।
● सबसे पहले Jeevan Pramaan एप डाउनलोड करें। एप में न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
● आधार नंबर, नाम, बैंक अकाउंट नंबर, पेंशन ऑर्डर (पीपीओ) और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरें।
● ‘Send OTP’ पर क्लिक करें और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
● इसके बाद आधार से जुड़ी बायोमेट्रिक पहचान (फिंगरप्रिंट या आईरिस) से पुष्टि करें।
● जमा करने पर आधार प्राधिकरण जानकारी सत्यापित करेगा और आपको एक Jeevan Pramaan ID मिलेगी।