देवरिया। देवरिया शहर में संचालित एक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा के साथ विद्यालय के प्रबंधक ने कई बार दुष्कर्म किया। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि प्रबंधक उनकी बेटी को बुलाकर अपने कार्यालय वाले शौचालय में उसके साथ दुष्कर्म करता था।
पिता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने रविवार को विद्यालय के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। प्रबंधक के विरुद्ध दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराएं लगाई गईं हैं। वहीं, छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।