मिलकखानम/स्वार। परिषदीय विद्यालय टाहकलां का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें यूनिफार्म पहने नन्हे बच्चे हाथों में झाड़ू लेकर विद्यालय परिसर की सफाई करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, शिक्षक कक्ष में बैठे नजर आ रहे हैं। इस दृश्य को देखकर अभिभावकों सहित ग्रामीणों में नाराजगी है।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी तैनात है, उसकी जिम्मेदारी है कि वह गांव के अलावा विद्यालय की साफ-सफाई भी करे लेकिन अधिकतर विद्यालयों में सफाई कार्य नहीं हो रहा है। परिषदीय विद्यालयों में मासूम बच्चों से सफाई कराए जाने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
टाहकलां गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार की सुबह बच्चों को झाड़ू लगाते देख किसी ने उनकी फोटो खींच ली, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वायरल फोटो शनिवार का बताया जा रहा है। ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उनमें रोष पैदा हो गया।
ग्रामीण कुदरत अली और शकील अहमद ने कहा कि विद्यालय में सफाईकर्मी की उपस्थिति और कार्यप्रणाली की जांच की जाए, ताकि भविष्य में बच्चों को झाड़ू लगाने जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े।
इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी पीएल निरंकारी ने कहा कि शनिवार को नो बैग डे के तहत स्वच्छता अभियान और खेल-कूद जैसी गतिविधियां कराई जाती हैं, लेकिन इस दौरान स्टाफ की सहभागिता न होना गंभीर है। इस पर संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा।