लखनऊ। राजभवन परिसर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगभग साढ़े बारह लाख की लागत से स्पेस साइंस एंड इनोवेशन लैब की स्थापना की जाएगी। यह लैब एचडीएफसी बैंक के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड से की जाएगी।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में रविवार को राजभवन में व्योमिका फाउंडेशन के साथ इसके लिए एमओयू हुआ। इस लैब से विद्यालय के विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान, रोबोटिक्स, ड्रोन तकनीक, खगोल विज्ञान और सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के प्रति रुचि, समझ और नवाचार की भावना बढ़ेगी। लैब में विद्यार्थी सैटेलाइट मॉडल, रोवर, ड्रोन, और स्पेस मिशन सिमुलेशन पर कार्य करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बच्चों में शुरू से ही वैज्ञानिक जिज्ञासा, अनुसंधान की प्रवृत्ति और नवाचार की सोच विकसित करना जरूरी है। निजी क्षेत्र की ऐसी पहल शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। राजभवन में बन रहे आदर्श विद्यालय तथा इस नई लैब का उद्घाटन 26 जनवरी को किया जाएगा