अक्टूबर 2025 में महिला विशेष अवकाश के तहत करवा चौथ और अहोई अष्टमी महिलाओं के लिए दो मुख्य अवकाश के रूप में निर्धारित किए गए हैं। इन दोनों पर्वों का महिलाओं के जीवन में खास स्थान है और राज्य सरकार ने इन्हें मान्यता देते हुए महिला कर्मियों को इन अवसरों पर छुट्टी देने का प्रावधान किया है।
महिला अवकाश विशेष
10 अक्टूबर करवा चौथ
13 अक्टूबर अहोई अष्टमी
विभागानुसार अवकाश तालिकाएं 👇