15 October 2025

स्कूल मर्जर प्रकरण: सरकार ने अब तक काउंटर हलफनामा दाखिल नहीं किया, कोर्ट में अगली सुनवाई पर तय होगा रुख — अधिवक्ता गौरव मेहरोत्रा और उत्सव मिश्रा से हुई चर्चा

मर्जर में अभी तक सरकार ने कोई रिप्लाई (counter affidavit) फाइल नहीं किया है, वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव मेहरोत्रा जी से और उत्सव मिश्रा से बात हुई है , हो सकता है कल कोर्ट में देंगे। 


कोर्ट ने पिछली तारीख पर affidavit ठीक से दाखिल करने को कहा था क्योंकि सरकार बस लपेट रही थी, शुरू से कह रहा हूँ हमें जानना है कौन-से बंद हुए , क्यों हुए ? 
अभी जो लोग परेशान हैं उन्हें बस इतना कहेंगे धैर्य रखिए क्योंकि कोर्ट क्या करती है ये देखना है , कोर्ट ने पहले सीतापुर का आदेश किया था लेकिन इन्होंने स्वयं ही उत्तर-प्रदेश में लागू कर दिया है (status-quo anti) क्योंकि समझ गए थे कि विद्यालय बंद नहीं कर पाएंगे । विद्यालय खुलेंगे और इनका GO जाएगा dustbin में । 

बंद तो इन्होंने composite के समय ही कर दिए थे लेकिन न कोई संघ बोला और न कोई अध्यक्ष । composite विद्यालय भी जो किए गए हैं नियम उनमे भी follow नहीं हो रहे हैं , उनमें समस्याओं लिए एक समूह बनाया जाएगा । 

cause list आ गई है 5 fresh के बाद तीसरा नम्बर है । 

लड़ेंगे और जीतेंगे 

#rana