लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को दिवाली से पहले खुशखबरी दी है। करीब 1.48 लाख शिक्षामित्रों और 23 हजार अनुदेशकों को उनका मानदेय त्योहारी सीजन से पहले ही प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान के लिए 129 करोड़ 33 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है। यह राशि राज्य परियोजना कार्यालय स्तर पर उपलब्ध शिक्षामित्रों की संख्या के आधार पर आवंटित की गई है। बीएसए और सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि भुगतान केवल उन्हीं शिक्षामित्रों को किया जाए जिन्हें वित्तीय वर्ष 2024-25 में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत मानदेय प्राप्त हुआ हो। भुगतान सीधे शिक्षामित्रों के बैंक खातों में पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। यह आदेश राज्य परियोजना निदेशक मोनिका रानी के हस्ताक्षर से जारी हुआ है।
इसके अलावा, अनुदेशकों के मानदेय भुगतान का आदेश भी पारित हो गया है, जिससे लाभार्थियों में उत्साह का माहौल है।
शिक्षक दिवस पर मिली थीं बड़ी सौगातें
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के शिक्षकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की थीं। उन्होंने बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के नौ लाख शिक्षकों को कैशलेस इलाज सुविधा प्रदान करने की घोषणा की थी।
सीएम योगी ने कहा था कि शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा ताकि किसी बीमारी या आपात स्थिति में उन्हें आर्थिक कठिनाई का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने इसे शिक्षकों के योगदान के प्रति सरकार की कृतज्ञता का प्रतीक बताया था।