जादुई पिटारा शिक्षण सहायक सामग्री (TLM) को आधारभूत चरण में शामिल किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया जादुई पिटारा शिक्षण सहायक सामग्री (TLM) को आधारभूत चरण में शामिल किये जाने के सम्बन्ध में सुश्री प्राची पाण्डेय, संयुक्त सचिव, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शास्त्री भवन, नई दिल्ली के पत्र संख्या D.O. No.1-13/2023-NCF दिनांक: 24.01.2025 (प्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा ई-जादुई पिटारा (e-JP) का अधिकतम उपयोग किये जाने, इसे सभी अभिभावकों, शिक्षकों, शिक्षाविदों, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों तथा अन्य हितधारकों तक पहुँचाने, ऐप डाउनलोड करने और उपलब्ध साहित्य एवं सामग्री का पूरा उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किये जाने तथा जादुई पिटारा और ई-जादुई पिटारा (e-JP) के लिए विशेषज्ञों द्वारा कार्यशालाएं आयोजित करने की अपेक्षा की गयी है।
तक्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि सुश्री प्राची पाण्डेय, संयुक्त सचिव, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के उपरोक्त संदर्भित पत्र द्वारा की गयी अपेक्षा के क्रम में यथोचित कार्यवाही करते हुए प्रगति से महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को अवगत कराने का कष्ट करें।