15 October 2025

तीन शिक्षिकाओं के बीच सड़क पर हुई मारपीट, मामूली विवाद से बढ़ा मामला


सिद्धार्थनगर (बांसी)। जिले के बांसी बस स्टेशन पर तीन महिला शिक्षिकाओं के बीच सड़क पर जोरदार मारपीट हो गई। विवाद शुरुआत में बस में खिड़की खोलने- बंद करने को लेकर हुआ था, जो बाद में सड़क पर लाठी-डंडे तक पहुंच गया। इस दौरान शिक्षिकाओं ने अपने पद या माहौल का ध्यान नहीं रखा, जबकि आसपास कई लोग इसे देख रहे थे। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है.​


पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और तीनों शिक्षिकाओं को शांति बनाकर कोतवाली ले गई। वहां उनसे पूछताछ की गई। कोतवाली प्रभारी गौरव सिंह ने कहा कि जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी.​

मिली जानकारी के अनुसार तीनों शिक्षिकाएं सिद्धार्थनगर के बांसी तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत हैं, दो बांसी और एक मिठवल ब्लॉक की हैं। वे प्रयागराज से बस में यात्रा कर रही थीं, जहां विवाद शुरू हुआ, जो बांसी पहुंचते- पहुंचते बढ़ गया। एक शिक्षिका ने आरोप लगाया कि अन्य दो शिक्षिकाओं ने उनके साथ बस के अंदर और बाहर मारपीट की, एवं एक अज्ञात युवक से भी पिटाई करवाई गई।

इस घटना ने इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों में चर्चा शुरु हो गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई तय करेगी.​​

"Stay updated with the latest Basic Shiksha News, UPTET , teacher recruitment updates, study resources, and exclusive on platforms like PRIMARY KA MASTER, SHIKSHAMITRA, and UpdateMarts by updatemarts.com website. Get instant news by updatemarts portal.