23 November 2025

अत्यंत दुखद समाचार : BLO को हार्ट अटैक

 

अत्यंत दुखद समाचार 



सवाई माधोपुर में SIR ड्यूटी कर रहे BLO हरिओम बैरवा (34) की हार्ट अटैक से मौत हो, परिजनों का आरोप है कि लगातार दबाव से वह 6 दिन से तनाव में थे। सुबह 7:32 बजे किसी अधिकारी का फोन आया और 5 मिनट बाद ही वह बेहोश होकर गिर पड़े। 6 साल पहले टीचर बने थे। पीछे 4 छोटी बेटियाँ और परिवार बेसहारा हो गया।