दो लेखपालों व शिक्षक को नोटिस
रानीगंज : विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान एसआइआर कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई हो रही है। उपजिलाधिकारी रानीगंज विमल कुमार ने निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर दो लेखपालों व एक सहायक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी की है। जवाब न देने पर एफआइआर दर्ज कराने के लिए कहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के लिए घर-घर जाकर गणना प्रपत पत्र फार्म भराकर फीडिंग कराने के लिए
बीएलओ को निर्देश दिया गया है। रानीगंज तहसील में यह कार्य बेहद धीमा चल रहा है। बूथ लेबल अधिकारी की लापरवाही पाई जा रही है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि लेखपाल बृजेश मिश्रा व बृजेश नारायण तिवारी और एक सहायक शिक्षक द्वारा गैरजिम्मेदाराना, असहयोग अनुशासनहीनता का रुख अपनाया गया है। पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उप जिलाधिकारी ने शनिवार को खमपुर दूबे पट्टी सहित आधा दर्जन बूथों का निरीक्षण किया और कई लोगों के घर जाकर जानकारी ली।

